पहाड़ों पर चढ़ेगी अब पाइप लाइन द्वारा गैस, सिलेंडर से मिला निजात।

Spread the love

  देहरादून/ उत्तराखंड

उत्तराखंड के सौ प्रतिशत क्षेत्र और सौ प्रतिशत आबादी को सिटी गैस वितरण नेटवर्क के तहत कवर किया जाएगा।

 

आने वाले समय में इन जिलों के लोगों को कंधे पर रखकर LPG गैस सिलिंडर लाने –ले जाने से मुक्ति मिल जाएगी। इसके लिए पीएनजीआरबी ने इन जिलों में गैस पाइप लाइन बिछाने का निर्णय लिया है बता दें, बुधवार को विकासनगर –चकराता रोड स्थित एक होटल में 11वें सिटी गैस  डिस्ट्रीब्यूशन बिडिंग राउंड शो आयोजित किया गया। पीएजीआरबी के सदस्य गजेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तराखंड के नौ जिलों पौड़ी गढ़वाल, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, पिथौरागढ़ ,चम्पावतअल्मोड़ा, चमोली और बागेश्वर में सिटी गैस वितरण योजना के तहत गैस पाइप लाइन बिछाए जाने का निर्णय लिया गया और बताया कि इस योजना के तहत बाद में उत्तराखंड के सौ प्रतिशत क्षेत्र और सौ प्रतिशत आबादी को सिटी गैस वितरण नेटवर्क के तहत कवर किया जाएगा।

गेल गैस लिमिटेड के सीईओ रमन चड्डा ने बताया कि उत्तराखंड के चार जिलों ऊधम सिंह नगर, हरिद्वार, देहरादून और नैनीताल में पहले से गैस पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है,जल्द ही यहां के लोगों को पाइप लाइन के जरिए घर तक गैस उपलब्ध शुरु हो जाएगी । मार्च 2022 तक 16 हजार घरों तक पाइप लाइन से पीएनजी गैस की सप्लाई शुरु हो जाएगी, जो कि दूनवासियों के लिए अच्छी खबर है। गेल कंपनी इसके लिए देहरादून के मोथरोवाला, बंजारावाला, सरस्वती विहार, इंदिरा नगर क्षेत्र में लाइन बिछाने काम चल रहा है। बता दें इसके अलावा जिले में पचास CNG स्टेशन खोलने का लक्ष्य भी रखा गया है। फिलहाल पांच सीएनजी जिलें में वर्किंग में है, इस साल के अंत तक शहर में छह नये सीएनजी स्टेशन भी खोले जाएंगे ।


Spread the love
error: Content is protected !!