आवश्यक सेवाएं (ओपीडी) शुरू होने के पश्चात भी नहीं हो पा रहा है सिमली बेस अस्पताल मे मरीजों का उपचार।

Spread the love

आवश्यक सेवाएं (ओपीडी) शुरू होने के पश्चात भी नहीं हो पा रहा है सिमली बेस अस्पताल मे मरीजों का उपचार।

चमोली / सिमली

गोपी डिमरी
रविवार सुबह ग्राम डिम्मर सैंण के स्थानीय निवासी एक गंभीर मरीज को लेकर प्राथमिक उपचार के लिए बेस अस्पताल सिमली पहुंचे तो वहां पर एक भी कर्मचारी मौजूद नहीं थे। जिसको लेकर ग्रामीणों प्रकाश डिमरी, पुनीत डिमरी, पवन कुमार, जयदीप गैरोला, अनिल डिमरी, दुर्गा प्रसाद, गणेश खंडूड़ी, विनोद कुमार, राकेश चंद्र आदि ने बताया कि सिमली बेस अस्पताल मे कार्यरत चिकित्सक डा. प्रभात पुरोहित ने कहा कि आज रविवार है तथा यहां पर किसी प्रकार की दवाइयां उपलब्ध नहीं है। जिससे हम गंभीर रूप से बीमार मरीजों का उपचार नहीं कर पाएंगे। इसके उपरांत मरीज को सीएचसी कर्णप्रयाग लेकर गए जहां पर प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

सीएचसी कर्णप्रयाग पहुंचने पर ग्रामीणों ने उक्त मामले की शिकायत मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव शर्मा से की तो उन्होंने बताया कि बेस अस्पताल सिमली मे स्वास्थ सुविधाएं उपलब्ध होने के बावजूद भी चिकित्सक की ओर मरीज का प्राथमिक उपचार नहीं किया जाना गलत है। मामले की जांच कर चिकित्सक के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाऐगी। ।
गोवर्धन ध्रसाद


Spread the love
error: Content is protected !!