बद्रीनाथ धाम मे कपाट बंद होने की तैयारिया शुरू
आज गणेश मंदिर के कपाट हुए बन्द
बदरीनाथ धाम/ चमोली
चारो धामो मे से तीन धामो के कपाट शीतकाल के लिये बन्द हो गए है। अब केवल बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले हुए है। और यहाँ तीर्थ यात्रियों का आवागमन निरंतर बना हुआ है।
बद्रीनाथ धाम के कपाट इस वर्ष 8 मई को खोले गए थे। और 8 मई से 14 नवम्बर तक 17 लाख 38 हजार 872 श्रद्धालु भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर चुके हैं।
भगवान बद्रीविशाल के कपाट आगामी 19 नवंबर को अपरान्ह 3 बजकर 35 मिनट पर शीतकाल के लिए बन्द होंगें। कपाट बन्द होने से पूर्व की पंच पूजाएं भी मंगलवार से शुरू हो गई हैं।
मंगलवार को भगवान गणेश के कपाट विधि विधान के साथ बन्द कर दिए गए है। बुधवार को आदिकेदारेश्वर मंदिर के कपाट बंद किये जायेंगे। गुरुवार को खड़क पुस्तक पूजन के बाद धाम मे वेद वाचन बन्द हो जाएगा। तथा 18 नवम्बर को माता लक्ष्मी को भोग चढ़ाया जाएगा। 19 नवम्बर को बद्रीनाथ धाम के मुख्य पुजारी द्वारा स्त्री वेश धारण कर माता लक्ष्मी को भगवान नारायण के समीप गर्भ गृह मे स्थापित किया जाएगा।