दुल्हन की तरह सजीऔली प्रकृति ने भी किया श्रृंगार जोशीमठ विश्व प्रसिद्ध स्किंग परऔर पर्यटकों का स्वर्ग जैसा लग रहा है औली।

Spread the love

चमोली/ जोशीमठ/ औली

दुल्हन की तरह सजीऔली प्रकृति ने भी किया श्रृंगार जोशीमठ विश्व प्रसिद्ध स्किंग परऔर पर्यटकों का स्वर्ग कहा जाने वाला औली आजकल पर्यटकों का पहली पसंद बनी हुई है दुल्हन की तरह सज धज कर औली तैयार है कुदरत ने भी ऐसा उपहार दिया है नव वर्ष 2022 के पूर्व में ही बर्फ की सौगात दे दी है जहां पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं औली मैं आजकल सभी होटल रेस्टोरेंट टेंट कॉलोनी एडवांस बुकिंग से फुल हो चुकी है।

औली के आसपास जोशीमठ पीपलकोटी पांडुकेश्वर मैं भी होटल की एडवांस बुकिंग चल रही है जोशीमठ के चंद्रदीप होटल व्यवसाई लक्ष्मण सिंह कहते हैं कि आजकल काफी ऊंची दरों में होटल के कमरे मिल रहे हैं रात 11:00 बजे तक यात्री होटल ढूंढते रहते हैं विश्व प्रसिद्ध औली के ढलान पर स्कींग एवं बर्ष में फिसलने वालों की लंबी तादाद खड़ी है गढ़वाल मंडल विकास निगम जोशीमठ के द्वारा संचालित रूपवे लगातार चल रही है जिससे सरकार को दिसंबर माह मैं अच्छी आय प्राप्त हुई है इसके अलावा लॉर्ड कर्जन रोड तपोवन कुंवारी पास मैं भी यात्रियों ने तबूं गाड दिए हैं बड़ी भीड़ भाड़ का माहौल बना हुआ इस बार कुदरत ने दो बार की बर्फ की सौगात दी है जिससे व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए इस वर्ष माह फरवरी में सरकार के द्वारा औली में अभी बर्फ मैं फिसलने वाला कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है मौसम के मिजाज को देखते हुए लग रहा है कि वह आयोजन सफल हो सकता है।


Spread the love
error: Content is protected !!