खंड स्तरीय प्रतियोगिताएं 25 से 30 अक्टूबर तक होनी थी, लेकिन खंड स्तरीय आयोजन समिति ने अब यह प्रतियोगिताएं 09 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर शुरू होगी अब

Spread the love

चमोली गोपेश्वर

खेल महाकुंभ के तहत दशोली खंड स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए पूर्व निर्धारित तिथियों में आंशिक संशोधन किया गया है। यह जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी दशोली राजेन्द्र सिंह वर्त्वाल ने बताया कि पूर्व में खंड स्तरीय प्रतियोगिताएं 25 से 30 अक्टूबर तक होनी थी, लेकिन खंड स्तरीय आयोजन समिति ने अब यह प्रतियोगिताएं 09 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस पर शुरू करने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि खेल महाकुंभ के तहत दशोली खंड स्तर की समस्त प्रतियोगिताएं 9 से 14 नवंबर तक स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में संपादित कराई जाएंगी। खेलकूद प्रतियोगिता अण्डर-14, अण्डर-17 तथा अण्डर-21 वर्ग में होगी। राज्य स्थापना दिवस पर 9 व 10 नवम्बर को एथलीट की 100, 400, 800, 1500मी दौड, 4ग100रिले, लम्बी कूद, ऊँची कूद, चक्का फेंक, गोला फेंक तथा भाला फेंक की प्रतियोगिताएं होगी। अगले दिन 11 व 13 नवम्बर को कबड्डी, खो-खा,े वालीबाल, बैडमिंटन और 14 नवम्बर को फुटवाल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।


Spread the love
error: Content is protected !!