प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 नवंबर को केदारनाथ दौरे को लेकर चमोली प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर ली है।

Spread the love

चमोली/ गोचर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 5 नवंबर को प्रस्तावित केदारनाथ दौरे को लेकर चमोली प्रशासन ने भी तैयारियां तेज कर ली है। मौसम की खराबी या अन्य कारणों से गौचर में संभावित इमरजेंसी लेडिंग की वैकल्पिक व्यवस्थाओं को लेकर शनिवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना एवं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने संबधित अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया।


प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान मौसम खराब होने अथवा अन्य संभावित कारणों से गौचर में हेलीकाप्टर लैडिंग की वैकल्पिक की गई है। जिलाधिकारी ने गौचर में हवाई पट्टी, सेफहाउस, यातायात, सुरक्षा, सफाई और ठहरने की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। साथ ही प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान हवाईपट्टी से लेकर आईटीबीपी कैंप तक यातायात व सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने सहित कई तैयारी पर चर्चा की।

निरीक्षण के दौरान एसपी यशवंत सिंह चौहान, एसडीएम संतोष कुमार पांडेय, वरिष्ठ सर्जन डा. राजीव शर्मा, एनएचआईडीसीएल के जीएम संदीप कार्की, ईई लोनिवि सुनील बिजलवाण, ईई जल संस्थान मुकेश कुमार, थाना प्रभारी राकेश गुसाई सहित अन्य संबधित अधिकारी मौजूद थे।
 


Spread the love
error: Content is protected !!