सीओ  विमल प्रसाद  ने कोतवाली कर्णप्रयाग का किया गया अद्धवार्षिक निरीक्षण किया।

Spread the love

चमोली/ कर्णप्रयाग

सीओ  विमल प्रसाद  ने कोतवाली कर्णप्रयाग का किया गया अद्धवार्षिक निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग  विमल प्रसाद  द्वारा कोतवाली कर्णप्रयाग का अद्धवार्षिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा थाना कार्यालय,भोजनालय,बैरिक, थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए, थाना अभिलेखों, CCTNS कार्यालय, आपदा प्रबंधन के उपकरणों व थाने में मौजूद अस्लाह/कारतूसों का निरीक्षण किया गया व पुलिसकर्मियों से असलहों को खोलना जोड़ना आदि जानकारी पूछी गयी।

आपदा प्रबंधन के उपकरणों की उपयोगिता के बारे में बताते हुए आपदा उपकरणों को तैयारी हालत में रखने, भोजनालय,बैरिक व परिसर की साफ- सफाई पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया।
इसके पश्चात क्षेत्राधिकारी ने पुलिसकर्मियों का सम्मेलन लेकर द्वारा पुलिस कर्मियों की व्यक्तिगत एवं पारिवारिक समस्याएं सुनकर उनके शीघ्र निवारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।

 


Spread the love
error: Content is protected !!