आखिरकार डेढ़ माह बाद खुला नरसिंह मंदिर बद्रीनाथ बाई पास

Spread the love

आखिरकार डेढ़ माह बाद खुला नरसिंह मंदिर बद्रीनाथ बाई पास

जोशीमठ/ चमोली

नरसिंह मंदिर बद्रीनाथ बाई पास आखिर डेढ़ माह बाद हल्के वाहनो के लिये खोल दिया गया।
बता दे कि 1 अक्टूबर को नरसिंह मंदिर बद्रीनाथ बाई पास भूस्खलन के चलते अवरुद्ध हो गया था। जिससे बाद इस सड़क मार्ग से वाहनो की आवाजाही बंद हो गई थी। तथा वाहनो को मुख्य बाजार से भेजा जा रहा था। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा डेढ़ माह बाद कल देर शाम को सड़क वाहनो की आवाजाही के लिये खोल दिया गया है।

भले ही बाई पास खोल दी गई हो लेकिन पूरी सड़क पर बड़ी दरारे पड़ी हुई है। कभी भी फिर से बाई पास अवरुद्ध हो सकता है। हालांकि बाई पास पर पड़ी बड़ी बड़ी दरारों पर लोक निर्माण विभाग द्वारा मिट्टी भर कर ढक दिया गया हो लेकिन अभी भी इस बाई पास वाहनो की आवाजाही खतरे से कम नही है।
भले ही विभाग बाईपास खोलने कर अपनी पीठ थपथपा रहा हो लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर पड़ी दरारों पर केवल मिट्टी डालकर मात्र खानापूर्ति की जा रही है।


Spread the love
error: Content is protected !!