सत्ता से लेकर विपक्ष तक के लिए गैरसैंण होता जा रहा गैर, नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से मुखातिब होकर दिया गोलमोल जवाब।

Spread the love

सत्ता से लेकर विपक्ष तक के लिए गैरसैंण होता जा रहा गैर, नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से मुखातिब होकर दिया गोलमोल जवाब।

सुभाष पिमोली/ चमोली/ थराली।

 

गैरसैंण को भले ही पिछली त्रिवेंद्र सरकार में ग्रीष्मकालीन राजधानी बना दिया गया हो, भले ही कांग्रेस भी गैरसैण में विधानसभा भवन बनाने का राग क्यों न अलापती हो लेकिन वर्तमान हालत मे गैरसैंण सत्ता से लेकर विपक्ष तक के लिए गैर होता ही नजर आ रहा है ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने के बाद भी गैरसैंण से राजधानी चलाना तो दूर सरकार गैरसैण में एक सत्र तक न करा सकी जनता को आस थी कि शायद शीतकालीन सत्र गैरसैंण से चलेगा लेकिन जैसे ही गैरसैंण में सत्र चलाने की सुगबुगाहट उठी उत्तराखंड के विधायकों को ठंड का आभास भी होने लगा ठंड भी ऐसी लगी कि विधायको ने कंपकंपाते हाथो से मुख्यमंत्री को गैरसैंण में सत्र न कराये जाने की मांग को लेकर चिट्ठी ही लिख डाली
ग्रीष्मकालीन राजधानी में ग्रीष्मकालीन सत्र के समय जहां चारधाम यात्रा का हवाला देकर सरकार ने कदम पीछे खींच लिए वहीं अब अनुपूरक बजट के लिए बुलाये जा रहे सत्र के गैरसैंण में होने की संभावना भी धुंधली नजर आ रही है विधायको ने कंपकपाती ठंड और बर्फबारी के हवाला देते हुए विरोध का नया तरीका ढूंढ निकाला है वहीं गैरसैण पर विपक्ष भी पुरजोर तरीके से विरोध करेगा नजर नहीं आ रहा
रविवार को भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य का काफिला माणा गांव के लिए निकला तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थराली में नेता प्रतिपक्ष का स्वागत किया मीडिया ने गैरसैण राजधानी को लेकर नेता प्रतिपक्ष से सवाल किया तो नेता प्रतिपक्ष भी हल्के अंदाज में जवाब देते नजर आए हालांकि नेता प्रतिपक्ष ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि गैरसैंण को जनभावनाओं के अनुरूप स्थायी राजधानी बनाना चाहिए लेकिन नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने अपने इसी बयान में कहा कि गैरसैंण में कम से कम एक सत्र कराया जाना चाहिए अब नेता प्रतिपक्ष के दोनों बयानों में से किस बयान को जनभावनाओं के अनुरूप माना जाए ये अपने आप मे बड़ा सवाल है जो सत्ता के साथ साथ विपक्ष की भी गैरसैण को लेकर मंशा पर संदेह पैदा करता है
हालांकि देखना ये होगा कि विपक्ष को गैरसैण में सत्र के आयोजन को लेकर बैठे बिठाये मिले इस मुद्दे को कांग्रेस भुना पाती है या फिर ठंड का बहाना लेकर कांग्रेस भी बैकफुट पर आती है इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष थराली विनोद रावत मीडिया प्रभारी विनोद चंदोला उमेश पुरोहित राजेंद्र सिंह हीरा चिनवान मनोज चंदोला नवीन रावत खिमानन्द जोशी जयबीर सिंह आदि उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!