जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैन इंडिया कार्यक्रम के तहत नागरिको के सशक्तिकरण हेतु साक्षरता एवं जागरुकता शिविर विकास खंड सभागार दशोली में लगाया गया।

Spread the love

चमोली

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पैन इंडिया कार्यक्रम के तहत नागरिको के सशक्तिकरण हेतु साक्षरता एवं जागरुकता शिविर विकास खंड सभागार दशोली में लगाया गया।

पैन इंडिया कार्यक्रम के तहत दो अभियान चलाये जा रहे हैं। पहला बंदियों एवं सम्प्रेषक गृह के बालकों हेतु ‘हक हमारा भी तो है’ तथा नागरिकों के सशक्तिकरण हेतु विधिक जागरूकता व हर घर पहुँच अभियान चलाया जा रहा है।


जिला न्यायाधीश ने कहा कि शिविर लगाने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना तथा लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देना है।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गयी।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्या विकास ,कृषि , उद्यान, पशुपालन, समाज कल्याण आदि विभागों के स्टॉल लगाए गए हैं।


शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार, सीनियर सिविल जज/सचिव सिमरन जीत कौर,
बार संघ अध्यक्ष भरत सिंह रावत , खंड विकास अधिकारी एस. एस. भंडारी सहित सभी विभागों के अधिकारी, स्वयं सहायता समूहों के सदस्य व स्कूली बच्चे मौजूद रहे।


Spread the love
error: Content is protected !!