गोपेश्वर के छात्रों ने नेट परीक्षा में लहराया परचम*

Spread the love

 

*गोपेश्वर के छात्रों ने नेट परीक्षा में लहराया परचम*

अखिल भारत स्तरीय प्रतिष्ठित नेट परीक्षा में इस बार भी गोपेश्वर महाविद्यालय के छात्रों ने अपना परिचय लहराया है।
सैन्य विज्ञान विषय में कुलदीप कुमार ने नेट जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है। कुलदीप कुमार को गत वर्ष श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक से भी नवाजा गया था।
भूगोल विषय में चंदन सिंह ने लगातार तीसरी बार नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है।
जबकि छात्रा बरखा बिष्ट ने पर्यावरण विज्ञान में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की।

छात्रों की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ मनोज उनियाल ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि गोपेश्वर महाविद्यालय के छात्र लगातार उच्च शिक्षा में अपना स्थान बना रहे हैं और इससे दूरदराज के महाविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को भी प्रेरणा मिलेगी।

इस अवसर पर डॉ जगमोहन नेगी, डॉ मुकेश टम्टा, डॉ बीपी देवली, डॉ प्रकाश शाह, डॉ हर्षि खंडूरी, डॉ गिरधर जोशी, डॉ मनीष कुकरेती, डॉ पूनम टाकुली, डॉ अरविंद भट्ट आदि ने खुशी जताई।

 


Spread the love
error: Content is protected !!