राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण एवं उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक।

Spread the love

चमोली

राज्य आंदोलनकारियों के चिन्हीकरण एवं उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति की बैठक हुई। इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों से प्राप्त नए आवेदनों को समिति के समक्ष रखते हुए उनके अभिलेखों की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि नियमानुसार सभी पात्र राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हीकरण किया जाएगा। जिन राज्य आंदोलनकारियों को किसी कारण से तहसील स्तर से परिचय पत्र निर्गत नही हो पाया है, उनका जल्द ही परिचय पत्र बनाया जाएगा। कतिपय राज्य आंदोलनकारियों के नाम में त्रुटि होने की समस्या पर जिलाधिकारी ने शपथ पत्र देकर नाम में सुधारने की बात कही।

इस दौरान राज्य आंदोलनकारियों से प्राप्त 24 नए आवेदनों की गहन समीक्षा भी की गई। बैठक में अवगत कराया गया कि जिले में 364 राज्य आंदोलनकारियों का चिन्हिकरण किया जाना अवशेष है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, सीओ पुलिस उपाधिक्षक धन सिंह तोमर, एसीएओ डा. उमा रावत, केन्द्रीय राज्य आंदोलनकारी चिन्हीकरण अध्यक्ष भूपेन्द्र रावत सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।


Spread the love
error: Content is protected !!