- पगलनाला के पास मलवा आने से राजमार्ग अवरूद्व
यात्रियों को पुलिस प्रशासन ने जोशीमठ व पीपलकोटी रोका
जोशीमठ / चमोली
आज सांय को हुई भारी वर्षा से बदरीनाथ हाईवे पागलनाला टंगणी में एक बार फिर मलवा आने से अवरूद्ध हो गया है। जिससे स्थानीय लोगों के साथ तीर्थयात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी है। वहीं तीर्थयात्रियों को पीपलकोटी में ही रोका गया है।
गौरतलब है कि देर शाम भारी बारिश के चलते पागलनाला के पास सड़क पर मलवा आने से राजमार्ग अवरूद्व हो गया। हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा यात्रियों को जोशीमठ व पीपलकोटी मे रोक दिया गया। जोशीमठ पुलिस द्वारा यात्रियों को जोशीमठ मे ही रुकने को कहा गया है। राजमार्ग सुचारू होने पर ही यात्रियों को भेजा जाएगा।