9 सूत्रीय मांगों को लेकर रजिस्ट्रार कानूनगों ने किया कार्य बहिष्कार काली पट्टी बांधकर।

Spread the love

9 सूत्रीय मांगों को लेकर रजिस्ट्रार कानूनगों ने किया कार्य बहिष्कार

जोशीमठ चमोली

अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर रजिस्ट्रार कानूनगो 3 घंटे के कार्य बहिष्कार के चलते तहसील मैं आने वाले जनमानस को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
चमोली जनपद की सभी तहसीलों में रजिस्ट्रार कानूनगो ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर पिछले 6 दिनों से रजिस्ट्रार कानूनगो काली पट्टी बांधकर कार्यालयों में कार्य बहिष्कार पर है । मांग है कि रजिस्ट्रार कानूगो का नायब तहसीलदार के पद पर पदोन्नोति न्याय संगत कोटा निर्धारण के संबध में।

प्रदेश में रजिस्ट्रार कानूनगो के रिक्त पदों पर रजिस्टार कानूगो सेवा नियमावली 2011 के नियम 7 एवं 9 के अनुसार जेष्ठता के आधार पर पदोन्नति की जाने के संबंध में,कोविड-19 में राजस्व निरीक्षक राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार की भांति रजिस्ट्रार कानूनगो को भी प्रोत्साहन राशि अनुमन्य किए जाने के संबंध में एवं तहसील अंतर्गत भूलेख अधिष्ठान में कंप्यूटर ऑपरेटर की तैनाती मुख्य मांगों को लेकर उत्तराखंड के सभी रजिस्ट्रार कानूगो चरणबद्ध हड़ताल पर हैं।


Spread the love
error: Content is protected !!