कफारतीर के खैतोलीखाल में आयोजित तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव में सूबे के मुख्यमंत्री के नहीं पहुंचने पर क्षेत्रीय लोगों में भारी निराशा रही।

Spread the love

नारायणबगड़ / चमोली

कफारतीर के खैतोलीखाल में आयोजित तीन दिवसीय शौर्य महोत्सव में सूबे के मुख्यमंत्री के नहीं पहुंचने पर क्षेत्रीय लोगों में भारी निराशा रही।


गौरतलब है कि शौर्य महोत्सव के शुभारंभ पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करनी थी। इसके लिए खैतोलीखाल में बकायदा हेलीपैड भी तैयार किया जा चुका था।

परंतु अस्थाई हेलीपैड किसी हैलीकॉप्टर की लेण्डिंग करने का इंतजार ही करता रह गया। बताते चलें कि पहली बार शौर्य महोत्सव को बतौर राजकीय शौर्य महोत्सव के रूप में मनाया गया। इसके लिए शासन के प्रतिनिधियों की आने की आश यहां के क्षेत्रवासियों ने की थी परंतु तीसरे दिन भी सभी इंतजार करते रहे।इसका यहां के लोगों में निराशा हुई है।


Spread the love
error: Content is protected !!