यूपीसीएल ने केदारधाम में नियमित तौर पर 24 घंटे बिजली मुहैया कराना शुरू कर दी है।

Spread the love

रुद्रप्रयाग/ उत्तराखंड

बाबा केदार की नगरी केदारनाथ में अब बिजली की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो गई है। यूपीसीएल ने केदारधाम में नियमित तौर पर 24 घंटे बिजली मुहैया कराना शुरू कर दी है।

विभाग ने इसके लिए सोनप्रयाग में एक विद्युत सब स्टेशन भी स्थापित किये गए हैं। गौरतलब है कि केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है।

 

प्रधानमंत्री कई बार ड्रोन कैमरे से यहां के निर्माण कार्य की समीक्षा करते रहे हैं। इसी के मद्देनजर पिछले दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत ने ऊर्जा विभाग के साथ बैठक करके केदारनाथ में विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिये थे। जिसे यूपीसीएल ने एक महीने में पूरा कर दिया।

यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक ई० अनिल कुमार ने बताया कि केदारनाथ धाम में बिजली की कोई कमी नहीं होगी और लगातार बिजली आपूर्ति होती रहेगा।

अनिल कुमार, प्रबंध निदेशक यूपीसीएल


Spread the love
error: Content is protected !!