बदरी पुरी में शीतकाल में 11 साधु कर सकेंगे तप

Spread the love

 भू-बैकुंठ में शीतकाल में 11 साधु कर सकेंगे तप

बदरीनाथ/ चमोली

 

भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम में शीतकाल में इस वर्ष 11 साधु शीतकाल में तप कर सकेंगे। इस वर्ष प्रशासन की ओर से यहां 50 साधुओं में से 11 साधुओं को धाम के शीतकालीन प्रवास की अनुमति प्रदान की गई है।
बदरीनाथ में शीतकाल में भारी बर्फवारी होने के बाद पूरी बदरीशपुरी बर्फ से ढकी रहती है। जिससे धाम में कड़ाके की ठंड पड़ती है। लेकिन आध्यात्म की शक्ति के बूते प्रतिवर्ष यहां साधु-संत प्रशासन से अनुमति लेकर तपस्या करते हैं।

ऐसे ही इस वर्ष यहां धाम में शीतकालीन प्रवास के लिये 50 साधुओं ने प्रशासन से बदरीनाथ धाम में प्रवास की अनुमति मांगी थी। लेकिन प्रशासन की ओर से 11 साधुओं को ही धाम मे निवासी की अनुमति दी गई है। उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने बताया कि जांच प्रक्रिया पूर्ण कर 11 साधुओं को शीतकाल में बदरीनाा धाम में शीतकालीन प्रवास और तपस्या की अनुमति प्रदान की गई है।


Spread the love
error: Content is protected !!