चमोली
सीएम पुष्कर सिंह धामी का बदरीनाथ दौरा कल, सुबह करीब साढे आठ बजे GTS हेलीपैड देहरादून से हेलीकोपटर से बदरीनाथ को करेंगे प्रस्थान, सुबह ठीक 9:30 बजे बदरीनाथ हेलीपेड पर आवागमन होगा सीएम धामी का, इसके बाद सीएम धामी का काफिला कार से सीधा देश के अंतिम गाँव माणा स्थित सेना के बोर्डर ईस्ट केम्प गढ़वाल स्काउट पहुचेंगे, यहाँ बोर्डर की सरहदी चोकियो पर तैनाद सैनिको का हौसला बड़ाएंगे।
उसके बाद करीब 10:45 बजे बदरीनाथ से खटीमा को रवाना होंगे,सीएम के भ्रमण को देखते हुए SP चमोली सहित तमाम आला अधिकारियों को बदरीनाथ धाम और माणा में व्यवस्था दूरस्थ करने के निर्देश जारी किये गए है,