शासन प्रशासन से यह अपील की है कि जल्द ही बच्चों को प्रवेश दिया जाए तथा अन्य बच्चों को शिक्षण सामग्री,ड्रेस आदि जल्द उलपब्ध करवाये जाए।

Spread the love

चमोली/ जोशीमठ

राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय जोशीमठ में अभी तक कक्षा 6 में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ होने व कक्षा 7 से 10 तक के बच्चों को शिक्षण सामग्री व विद्यालय ड्रेस भी इस सत्र की नहीं दी गई है ।

जिस कारण अभिभावक संघ द्वारा 30 सितंबर तथा 9 नवम्बर 2021 को एक दिवसीय मौन धरना दिया गया और ज्ञापन भी शासन प्रशासन को दिया था लेकिन इसके बावजूद कोई कार्यवाही नहीं हो पाई थी।

जिसके बाद आज अभिभावक संघ के अध्यक्ष  बख्तावर सिंह रावत  के नेतृत्व मे आज अभिभवाको ने विकासखंड जोशीमठ के विभिन्न गांव उर्गम,देवग्राम, गीरा,बांसा, रविग्राम, पल्ला,अरोसी,ग्वाणा, सुभाई,सुकी, भलागांव, सुनील,परसारी आदि गांवों के अभिभावकों ने एक घण्टे का सांकेतिक धरना अपने घरों में दिया तथा शासन प्रशासन से यह अपील की है कि जल्द ही बच्चों को प्रवेश दिया जाए तथा अन्य बच्चों को शिक्षण सामग्री,ड्रेस आदि जल्द उलपब्ध करवाये जाए।


Spread the love
error: Content is protected !!